गढ़वाल विवि में पीएचडी में 31 मई तक होगी प्रवेश प्रक्रिया
श्रीनगर। गढ़वाल विवि की पीएचडी प्रवेश परीक्षा 31 मार्च को बिड़ला परिसर, एसआरटी बादशाहीथौल परिसर टिहरी, डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून, डीबीएस पीजी कॉलेज देहरादून तथा राजधानी कॉलेज नई दिल्ली में हुई थी, जिसमें पंजीकृत 1800 अभ्यर्थियों में से कुल 1436 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।
प्रवेश परीक्षा में सफल रहने वाले छात्रों को साक्षात्कार के बाद तीनों परिसरों में 197 सीटों व संबद्ध कॉलेजों में 62 सीटों पर प्रवेश दिए जाने हैं। 105 सीटें नेट जेआरएफ अभ्यर्थियों के लिए अलग से निर्धारित हैं। गत 31 अप्रैल को विवि की ओर से प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए थे। इसमें कुल 783 अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में सफल रहे। सफल अभ्यर्थियों की सूची विवि प्रशासन द्वारा संबंधित विभागों को भेजी गई है। विभागवार इन छात्रों के साक्षात्कार कर अंतिम मेरिट तैयार की जाएगी। मेरिट में रहने वाले अभ्यर्थियों को सीटों के सापेक्ष प्रवेश दिए जाने हैं। विवि के प्रवेश परीक्षा समन्वय प्रो। अनिल नौटियाल ने बताया कि समस्त विभागों को 31 मई तक प्रवेश प्रक्रिया संपन्न कराने को कहा गया है। विभागों के स्तर से साक्षात्कार लिए जा रहे हैं। निर्धारित तिथि तक यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
गढ़वाल केंद्रीय विवि की पीजी प्रवेश परीक्षा के फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बिना विलंब शुल्क के साथ 10 जून तक विस्तारित कर दी गई है। पूर्व में बिना विलंब शुल्क के फॉर्म भरने की तिथि 25 मई व 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ 30 मई तक अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी। विवि इस बार पीजी कक्षाओं में प्रवेश के लिए स्वयं प्रवेश परीक्षा करा रहा है। इसके लिए विवि ने 22 अप्रैल से परीक्षा फॉर्म भरे जाने शुरू किए थे। जिसकी अंतिम तिथि 25 मई थी। प्रवेश परीक्षा के लिए विवि ने श्रीनगर, पौड़ी, टिहरी, देहरादून, हरिद्वार और रुड़की में परीक्षा केंद्र बनाए हैं। विवि के सहायक कुलसचिव परीक्षा अरविंद कुमार ने बताया कि छात्र हित को देखते हुए 10 जून तक प्रवेश परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है।