राजकाज

काविड टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव होने पर ही मिलेगा विधानसभा सत्र में प्रवेश

ख़बर शेयर करें

_ विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल ने बजट सत्र के सम्बंध में ली अधिकारियों की बैठक


देहरादून। भराड़ीसैंण (गैरसेंण) में अगले एक मार्च से प्रस्तावित विधानसभा के बजट सत्र के लिए की जाने वाली सुरक्षा तथा अन्य व्यवस्थाओं पर विचार-विमर्श के लिए विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने विधान सभा भवन में उच्च अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कोविड-19 महामारी में भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में सत्र को भलीभाँति चलाए जाने के लिए सभी अधिकारियों से सहयोग की अपेक्षा की। बैठक में निर्णय लिया गया कि कोविड टेस्ट करवाने के बाद ही किसी भी मंत्री, विधायक, अधिकारीगण व अन्य व्यक्तियों को विधानसभा भवन में प्रवेश की इजाजत दी जाएगी।
इस अवसर पर बैठक के दौरान विधानसभा अध्यक्ष द्वारा भराड़ीसैंण विधान सभा परिसर में 1 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण को देखते हुए विधानसभा सचिवालय और पुलिस विभाग के अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाकचौबंद रखने के निर्देश दिए। उन्होंने सत्र के दौरान आवश्यक व्यवस्थाओं को भी जल्द से जल्द पूरा करने को कहा। कोरोना संक्रमण को देखते हुए उन्होंने विधानसभा परिसर के अंदर व सभा मंडप में जारी प्रवेश पत्र एवं सुरक्षा चेकिंग, वाहनों की पार्किंग को लेकर चर्चा की।उन्होंने निर्देश दिए कि वाहन चिन्हित स्थानों पर ही पार्क किए जाएं। अग्निशमन दल, चिकित्सा विभाग, एंबुलेंस की व्यवस्था कर ली जाए। बिजली व पानी की सुचारु आपूर्ति में कोई व्यवधान न आए
पत्रकारों से बातचीत के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने अवगत किया कि सभी माननीय विधायकों को अपने जिलों एवं क्षेत्रों में भराड़ीसेंण में सत्र से पहले कोरोना का आरटी पीसीआर टेस्ट कराना अनिवार्य होगा जिसका कि सत्र के दौरान टेस्ट की रिपोर्ट विधायकों द्वारा विधानसभा को देनी होगी। विधानसभा अध्यक्ष ने यह भी जानकारी दी की विधानसभा सत्र से जुड़े सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का भी आरटीपीसीआर टेस्ट होना आवश्यक है, इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह जिलों में व भराड़ीसैंण परिसर में उचित व्यवस्था करे।

Related Articles

Back to top button