राजनीति

विधानसभा अध्यक्ष ने साधु संतों एवं जरूरतमंदों को राशन किट वितरित की

ख़बर शेयर करें

ऋषिकेश। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल और उनके सुपुत्र पीयूष अग्रवाल ने संयुक्त रूप से मां गंगा की पूजा अर्चना की और उसके पश्चात साईं घाट में साधु संतों एवं जरूरतमंदों को राशन की किट वितरित की।
     इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शतायु हों, स्वस्थ रहें एवं लंबे समय तक इस देश का नेतृत्व करते रहें। श्री अग्रवाल ने साधु संतों एवं 31 जरूरतमंदों को राशन की किट भेंट की साथ ही साधु संतों से आशीर्वाद प्राप्त किया।
भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ऋषिकेश द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर त्रिवेणी घाट में साधु संतों एवं जरूरतमंदों को फल वितरित किए गए। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल भी मौजूद रहे।
      इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के सर्वांगीण विकास के लिए अनेक योजनाएं संचालित की, जिसका लाभ आज आम आदमी को मिल रहा है स उन्होंने कहा कि तीन तलाक, अनुच्छेद 370 हटाना ,राम मंदिर निर्माण के साथ ही  उत्तराखंड के विकास के लिए भी अनेक योजनाएं संचालित की गई है  जिसका लाभ आम आदमी को मिल रहा है। इस अवसर पर  भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष कुसुम कंडवाल, अनीता तिवाडी, उषा जोशी, रजनी बिष्ट, रोमा सहगल, सीमा रानी, रेखा देवी  अशरफी  आदि सहित  अनेक महिलाएं उपस्थित थी।

Related Articles

Back to top button