अपराध

सट्टे की खाईबाड़ी करता एक गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

रामनगर। मदीना मस्जिद के पास पुलिस ने सट्टे की खाईबाड़ी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। रामनगर कोतवाली पुलिस को लंबे समय से सट्टे की खाईबाड़ी करने की सूचना मिल रही थी. जिस पर रामनगर कोतवाल अबुल कलाम के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसके बाद से पुलिस द्वारा अलग-अलग जगहों पर दबिश दी गई। इसी के चलते पुलिस को सूचना मिली थी कि रामनगर के मदीना मस्जिद के पास काफी लंबे समय से जुए की खाईबाड़ी किया जा रहा है। जिस पर रामनगर खताड़ी चैकी इंचार्ज प्रीति के नेतृत्व में पुलिस टीम आरोपी सलीम के घर दबिश दी गई। दबिश में पुलिस को मौके से सट्टा डायरी समेत कई कागज बरामद किए हैं। एएसआई जयपाल चैहान ने बताया कि दबिश देकर आरोपी सलीम को सट्टा लगाते समय गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Related Articles

Back to top button