राष्ट्रीय

राज्य के सभी सरकारी, निजी विवि और कॉलेज अग्रिम आदेश तक बंद

ख़बर शेयर करें

देहरादून। राज्य के सभी सरकारी, निजी विश्वविद्यालय और कॉलेज अग्रिम आदेश तक बंद रहेंगे। इस दौरान कॉलेजों में ऑनलाइन पढ़ाई चलती रहेगी। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के निर्देश पर अपर सचिव एमएम सेमवाल ने कोविड संक्रमण को देखते हुए, सभी उच्च शिक्षण संस्थान अग्रिम आदेशों तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान शिक्षक-कार्मिक अपने मुख्यालय पर रहते हुए, ऑनलाइन शिक्षण कार्य में सहयोग प्रदान करेंगे। इस बारे में विभागीय मंत्री डॉ. धन सिंह ने बताया कि गत एक मार्च से ही कॉलेजों में ऑफलाइन पठन पाठन शुरू किया गया था।
लेकिन अब लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए, छात्रों और शिक्षकों के हित में कॉलेजों को पुनः बंद किया जा रहा है। डॉ. रावत के मुताबिक अब सभी कॉलेजों में फोर जी नेटवर्क उपलब्ध करा दिया गया है। इस कारण ऑनलाइन पढ़ाई अब आसानी से कराई जा सकती है। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा निदेशालय लगातार ऑनलाइन पढ़ाई की निगरानी भी करेगा। छात्रों की पढ़ाई का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button