उत्तराखण्ड

प्रदेश व केन्द्र सरकार किसानों के लिए चला रही तमाम योजनाएंः सीएम

ख़बर शेयर करें

पंतनगर। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने किसानों के लिए 14 हजार करोड़ की सात योजनाओं को मंजूरी दी है। प्रदेश में किसानों की उन्नति के लिए तमाम योजनाओं को संचलित किया जा रहा है। बिना ब्याज के तीन लाख का लोन दिया जा रहा है। कृषि उपकरणों में 80 फीसदी की सब्सिडी दी जा रही है। 6 अरोमा वैली विकसित करने का काम तेजी से किया जा रहा है। कीवी और एप्पल मिशन की शुरुआत की गई है और परिणाम सकारात्मक आए हैं। गौरतलब है कि हर साल की तरह पंतनगर कृषि विश्विद्यालय द्वारा किसान मेले का अयोजन किया गया है। मेले का सम्मान 7 अक्तूबर को होना है। चार दिन तक मेले में हजारों की संख्या में देश के कई राज्यों और पड़ोसी देश नेपाल के किसान शिरकत करते हैं।

Related Articles

Back to top button