आरोग्यधाम ने लिया पर्चा काउंटर 24 घंटे खोलने का निर्णय

देहरादून। आरोग्यधाम के एमडी डॉक्टर विपुल कंडवाल अस्पताल में आने वाले मरीज और उनके परिजनों को अब ओपीडी का पर्चा कटाने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। वह जब चाहे तब अस्पताल पहुंचकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। अस्पताल प्रशासन ने मरीजों को दिवाली तोहफा देते हुए पर्चा काउंटर अब 24 घंटे खोले रहने का निर्णय लिया है। अब तक सुबह 7 बजे से दोपहर दो बजे तक ही पर्चा कटने की व्यवस्था थी।
सबसे अधिक राहत उन मरीजों को होगी जो दूर दराज से एक दिन पहले शाम को अस्पताल आ जाते थे और ओपीडी का पर्चा बनवाने के लिए भोर में ही लाइन लगाते थे। अस्पताल में दिवाली के एक दिन पहले शनिवार से यह व्यवस्था शुरू हो गई लेकिन इसका औपचारिक शुभारंभ 15 नवंबर को होगा।
अस्पताल में और आसपास के जिलों के साथ ही हर दिन आदि जगहों से दो तीन हजार मरीज ओपीडी में आते हैं। इसमें दूर से आने वाले मरीज एक दिन पहले ही शाम को आ जाते हैं और अगले दिन सुबह पर्चा कटाने के लिए 101 नंबर पर्चा काउंटर पर सुबह से ही लगनी शुरू हो जाती थी।
ओपीडी का समय तो नौ से चार बजे तक का है लेकिन दो बजे ही पर्चा काउंटर बंद हो जाता है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। पंजीकरण कक्ष में तीन काउंटर हमेशा खुले रहेंगे। इसमें एक जबकि दो काउंटर में भर्ती और ओपीडी वाले मरीजों का पंजीकरण होगा। अब तक ओपीडी वाला काउंटर बंद होने के बाद लोग इमरजेंसी से पर्चा कटाकर अपने पास रख लेते थे।
नई व्यवस्था लागू होने के अस्पताल का जुड़ना माना जा रहा है। ऐसा इसलिए कि इसके मरीज अगर अस्पताल आए तो उन्हें इलाज में कोई असुविधा न हो। आरोग्यधाम अस्पताल के एमडी डॉक्टर विपुल कंडवाल ने कहा कि मरीजों की सुविधा के लिए नई व्यवस्था शुरू हो गई है। इसके बाद लोगों को पर्चा काउंटर के बाहर सुबह लाइन नहीं लगानी पड़ेगी।