उत्तराखण्ड

दून पुलिस का एक और महत्वपूर्ण कदमः ₹2000 के करेंसी नोट 1,03,88,000 रू को पुलिस मैं बैंक में कराया जमा

ख़बर शेयर करें

देहरादून। भारत सरकार द्वारा 2000 ₹ के करेंसी नोटों को बंद करते हुए पुराने करेंसी नोटों को 30 सितंबर तक बदलने की समय सीमा निर्धारित की गयी थी, जिसके दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा जनपद के सभी थानों में माल मुकदमाती से सम्बन्धित 2000 ₹ के करेंसी नोटों को तत्काल विधि अनुसार बैंक में जमा करने के निर्देश दिए गए थे। निर्देशों के क्रम में 1,03,88,000 (एक करोड तीन लाख अठ्ठासी हजार) रूपये की धनराशि को निर्धारित समयावधि के भीतर पुलिस द्वारा बैंको से बदलवाया/जमा किया गया है व कोई 2000₹ की करेंसी जनपद में माल मुकदमाती शेष नहीं है।

Related Articles

Back to top button