उत्तराखण्डराजनीति
इण्डिया गठबंधन के उम्मीदवारों को विजयी बनाने की अपील

ख़बर शेयर करें
देहरादून। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने इण्डिया गठबंधन के उम्मीदवारों को विजयी बनाने की अपील की है ,यहाँ पार्टी जिला कार्यालय में सम्पन्न बैठक में वक्ताओं ने कहा है कि भाजपा के साम्प्रदायिक एवं कारपोरेटपरस्त गठबंधन के खिलाफ इण्डिया के प्रगतिशील गठबंधन जनपक्षीय नीतियों का समर्थक है,यही एकमात्र गठबंधन भाजपा की जनविरोधी नीतियों का जबाब दे सकता है । इस अवसर राज्य सचिव राजेन्द्र सिंह नेगी ,जिलासचिव राजेन्द्र पुरोहित ,पूर्व जिलापंचायत शिवप्रसाद देवली ,देहरादून सचिव अनंत आकाश ,सीआईटीयू जिला महामंत्री लेखराज ,अध्यक्ष किशन गुनियाल ,सचिव मण्डल सदस्य माला गुरूंग शम्भु प्रसाद मंमगाई आदि ने विचार रखे ।अध्यक्षता कामरेड कमरूद्दीन ने की ।