उत्तराखण्ड

डीएम ने सीएचसी बेलेश्वर में किए 100 अल्ट्रासाउंड

ख़बर शेयर करें

टिहरी। जिलाधिकारी डा. सौरभ गहरवार द्वारा जनपद क्षेत्रांतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेने के साथ ही मरीजों से बातचीत कर उनका हाल-चाल जाना। जिलाधिकारी डा. गहरवार द्वारा इस मौके पर स्वास्थ्य केंद्र में 100 प्रेग्नेंसी अल्ट्रासाउंड किए, गए।
इससे पूर्व भी जिलाधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर में लगभग 450 अल्ट्रासाउंड कर चुके हैं, जिनमें दिनांक 27 नंबर, 2022 को 82, दिनांक 04 दिसंबर, 2022 को 80, दिनांक 22 जनवरी, 2023 को 87, दिनांक 12 मार्च, 2023 को 49, दिनांक 02 अप्रैल, 2023 को 43 तथा दिनांक 23 अप्रैल, 2023 को 109 अल्ट्रासाउंड शामिल हैं। इस दौरान सीएमओ डाॅ. मनु जैन, सीएमएस जिला चिकित्सालय बौराड़ी डॉ. अमित रॉय सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button