राष्ट्रीय

उत्तरांचल प्रेस क्लब में दीपावली महोत्सव में कलाकारों ने बांधा समां, लकी ड्रा, मेगा ड्रा के विजेता पुरस्कृत

ख़बर शेयर करें

देहरादून। उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा प्रेस क्लब परिवार के सदस्यों व उनके परिजनों के लिए दिवाली महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव में मशहूर गायिका रेखा उनियाल धस्माना और सौरभ मैठाणी ने अपने लोकगीतों से समां बांधा। बम्पर मेगा ड्रा, लक्की ड्रा और तम्बोला विशेष आकर्षण रहे।
मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने दीप जलाकर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि दीवाली खुशियों का त्यौहार है सभी को इसे मिलजुलकर मनाकर खुशियों को फैलाना चाहिए।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रेस क्लब ने जिस तरह से अनेक कार्यक्रमों की गतिविधि का केंद्र बना हुआ है यह प्रशंसनीय कार्य है। इस आयोजन के बहाने समाज में समरसता का संदेश देने का काम प्रशंसनीय कार्य किया गया है। सभी को अपने मनमुटाव भुलाकर दीपों के पर्व को हर्षोल्लास व उत्साह के साथ मनाना चाहिए। उन्होंने सभी को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी। कहा कि पत्रकार समाज अपनी लेखनी के माध्यम से पर्वो के महत्व को समाज के सम्मुख रखता है। निर्भीक होकर अपने कार्यो को अंजाम देना पत्रकारों की कार्यशैली रही है। उन्होंने त्यौहारी मौसम को देखते हुए कोरोना संक्रमण से बचने के लिए विशेष सावधानी का पालन करें एवं आवश्यक दिशा निर्देशों का जरूर पालन करने का आह्वान भी किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मांगल डॉट काम के एमडी के विजय भट्ट ने प्रेस क्लब सदस्यों और उनके परिवारक ससस्यो को दीपावली की शुभकामनाएं दें। प्रेस क्लब अध्यक्ष देवेन्द्र सती, महामंत्री संजीव कंडवाल व अन्य पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष और विशिष्ट अतिथि का पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। प्रेस क्लब अध्यक्ष देवेंद्र सती ने कहा कि प्रेस क्लब हमेशा सौहार्द और आपसी भाईचारे को मजबूत करने का कार्य करता रहेगा। महामंत्री संजीव कंडवाल से सभी के सहयोग का आभार जताया। इससे पहले दीपावली महोत्सव में वरिष्ठ गायिका रेखा उनियाल धस्माना ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत मांगल गीत दैंणा होया खोली का गणेशा…से की। प्रकृति से जुड़े चैफुंला गीत डालि झपन्यालि..,पांच दशक पुराने गीत दर्जी दीदा तू मैकू अंगड़ी सिले दे.., राज्य स्थापना दिवस पर खास गीत भारत मां कू प्यारू उत्तराखंड हमारू..,पुराना लोकगीत फ्वां बागा रे..,ऐगे बग्वाल..आदि गीत सुनाया। उनके साथ सुषमा ब्यास, रजनी राणा, मीनाक्षी रणाकोटी, रोशन रावत, गौतम सुंडली आदि ने सहयोग दिया। युवा गायक सौरभ मैठाणी ने घोर यख ची बोण कख, त्वी बतौ अब रौण कख, धार ह्वैगी जिंदगी, पर कुज्याणी स्वैण कख…गीत से बेहद प्रभावित किया।

लकी ड्रा, मेगा ड्रा के विजेता नवाजे
इस मौके पर मेगा ड्रा, लक्की ड्रा के विजेताओं को सम्मानित किया गया। तम्बोला के विजेताओं को भी मौके पर ही सम्मानित किया गया। बाकी विजेता अपने लक्की ड्रा कूपन प्रेस क्लब में दिखाकर अपने पुरस्कार प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम के बाद सभी को लजीज पकवान परोसे गए।

Related Articles

Back to top button