अपराधउत्तराखण्ड

संदिग्ध अवस्था में जले वाहन में मिला महिला का शव

ख़बर शेयर करें

देहरादून। संदिग्ध अवस्था में टैक्सी स्टैंड पर खडे छोटा हाथी में आग लग गयी जिसमें एक महिला का जला शव भी बरामद हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार टैक्सी स्टैंड पर एक छोटा हाथी जो काफी समय से खराब स्थिति में खडा था, जिसमें आग लग गई। इसकी सूचना रात्रि एक बजकर 20 मिनट पर विकासनगर कोतवाली पुलिस को दी गयी। सूचना मिलत ही पुलिस मौके पर पहुंची। विकासनगर पर एक छोटा हाथी जो काफी समय से यहां खराब स्थिति में खडा था। उसमें आग लगी है। घटनास्थल पर पुलिस ने देखा कि वाहन में आग लगी थी आसपास खडी गाडियों को मौके से हटवाकर आग बुझायी गयी। आग बुझाने के पश्चात पुनः चैक किया तो वाहन के केबिन में जले कपडो के नीचे कुछ उभरी चीज का आभास हुआ जो कि शव होना पाया गया जो कि जली अवस्था में था। मौके पर जांच करने पर उक्त शव शबाना उर्फ पिंकी पत्नि शमशाद पुत्री खालिद निवासी सरयू मुर्शिदाबाद वेस्ट बंगाल का है जिसकी उम्र लगभग 27 वर्ष है जो कि रात्रि में उक्त वाहन में ही रहती थी। पुलिस के अनुसार मृतका घुमंतु व नशे की आदी थी, लोगों से खाना मांग कर खाती थी। अपना घर बार छोड़ रखा था। मृतिका के शव को मौके से निकालकर मोर्चरी में रखा गया पंचायतनामा की कार्यवाही की जा रही है। पुलिस वाहन में आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button