उत्तराखण्ड

जनता दरबार में सिटी मजिस्टेªट ने सुनीं फरियादियों की समस्या

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देशन पर सिटी मजिस्टेªट ऋचा सिंह ने बुधवार को जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में जनता दरबार में सुनी फरियादियों की समस्या। गौलापार ग्राम ज्वालापोखरी क्षेत्रवासियों ने अवगत कराया कि किसान नलकूप के माध्यम से खेती की सिंचाई करते है जिसमें आये दिन लो वोल्टेज की समस्या रहती है। ग्रामवासियों ने अवगत कराया कि वर्तमान में 100 केवी का ट्रान्सफार्म लगा हुआ है। जिसमें 100 केवी के स्थान पर 250 केवी का ट्रान्सफार्म लगवाने की मांग की। जिस पर सिटी मजिस्टेªट ने सम्बन्धित विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
ऽ प्रार्थी बृजेश खन्ना ने अवगत कराया कि रामपुर रोड में वीके फ्रेमिंग नाम से दुकान के आगे गार्डर गाड़ दिये गये है जिससे कि दुर्घटना का खतरा बना हुआ है क्योंकि यहॉ पर रोड बहुत ही संकरी है और एक बड़ी गाड़ी आने पर व्यक्ति को रोड से नीचे उतरना पड़ता है जिससे गार्डर से टकराने की पूर्ण सम्भावना रहती है। जिस पर सिटी मजिस्ट्रेट ने लोक निर्माण विभाग जांच कर समस्या के समाधान के निर्देश दिये।
ऽ सेवानिवृत्त हरीश चन्द्र शर्मा ने अवगत कराया कि प्रधान बंदीरक्षक पद से 2015 में हल्द्वानी से सेवानिवृत्त हुआ था अपने शस्त्र लाईसेन्स को निरस्त करने हेतु तथा सिंगल बैरल बन्दूक को अनुमति प्रदान करने हेतु प्रार्थना पत्र आपके कार्यालय में जमा कर दिया था। जिस पर सिटी मजिस्टेªट ने सम्बन्धित विभागों को कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
ऽ प्रार्थी कुशन सिंह ने अवगत कराया कि ग्राम गनराड जमरानी बांध परियोजना के अन्तर्गत डूब क्षेत्र में आ रहे है उन्होंने अवगत कराया राजस्व उपनिरीक्षक हल्का पटवारी से सम्पर्क किया और उनसे कहा कि हमारी भूमि जमरानी बांध डूब क्षेत्र के अन्तर्गत आ रही है भूमि के मुआवजा दिलाने की मांग की। जिस सिटी मजिस्टेªट ने जमरानी बांध परियोजना को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

Related Articles

Back to top button