उत्तराखण्ड
वकील, दस्तावेज लेखक, स्टांप वेंडर ने शुरू की अनिश्चितकालीन हड़ताल
ख़बर शेयर करें
हरिद्वार। वर्चुअल रजिस्ट्री के विरोध में देहरादून बार एसोसिएशन के अहवाहन पर हरिद्वार के अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह एडवोकेट के नेतृत्व में सभी अधिवक्ता हरिद्वार तहसील में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं।
इस दौरान सभी अधिवक्ताओं ने अपने-अपने बस्ते बंद कर हड़ताल का पूर्ण सहयोग किया है जिसमें दस्तावेज लेखक संग स्टांप वेंडर व टाइपिस्ट ने भी अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया है, इस मौके पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह व सचिव मयंक जैन, पहल सिंह वर्मा, लक्ष्मी दीप, पूनम एडवोकेट, प्रिया गुप्ता, चरण सिंह सैनी, संदीप धीमान, राजेश वर्मा, राज कुमार उपाध्याय, नवीन बंसल, सुभाष चौधरी, दस्तावेज लेखक संग के अध्यक्ष महिपाल सिंह सचिव विशाल ठाकुर, सुरेश कश्यप, विनोद सबरवाल, अमरपाल चौहान आदि उपस्थित रहे।