उत्तराखण्ड

संविधान दिवस पर विद्यालयों एवं ग्रामसभाओं में जागरूकता कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

ख़बर शेयर करें

देहरादून। संविधान दिवस के अवसर पर पौड़ी गढ़वाल और देहरादून जनपद के विभिन्न विद्यालयों एवं ग्राम सभाओं में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान 2025-26 के अंतर्गत तथा किंचित प्रयास फाउंडेशन के सहयोग से हुए इन आयोजनों में बच्चों, अभिभावकों और ग्रामीण समुदाय की सक्रिय भागीदारी रही।
पौड़ी गढ़वाल जनपद के कई प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विशेष स्कूल कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन, प्रश्नोत्तरी, चित्रकला और समूह-चर्चा जैसी गतिविधियों ने बच्चों में संवैधानिक मूल्यों के प्रति समझ और जागरूकता विकसित की। विद्यालय परिसरों में ‘प्रीऐम्बल वॉल’ (संविधान प्रस्तावना भित्ति) भी प्रदर्शित की गई, जिसने बच्चों का विशेष ध्यान आकर्षित किया और उन्हें संविधान से जोड़ने का एक प्रेरक माध्यम बना।
इसके साथ ही पौड़ी गढ़वाल और देहरादून के चुनिंदा गांवों में ग्राम स्तर पर संविधान दिवस कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन ग्रामीण कार्यक्रमों में ग्राम प्रधान, वीपीडीओ तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति ने आयोजन को और अधिक प्रभावी बनाया। ग्रामीणों को संविधान के मूल सिद्धांतों, अधिकारों, कर्तव्यों और स्थानीय स्वशासन की भूमिका के बारे में सरल भाषा में जानकारी प्रदान की गई। समुदाय के लिए भी संवाद, प्रश्नोत्तरी और जागरूकता गतिविधियाँ संचालित की गईं। सभी स्थानों पर हुए इन कार्यक्रमों का उद्देश्य संविधान की महत्ता को जनदृजन तक पहुँचाना, बच्चों एवं ग्रामीण समुदाय में लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करना तथा नागरिक कर्तव्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा। पौड़ी गढ़वाल और देहरादून में आयोजित इन संयुक्त प्रयासों ने संविधान दिवस को सार्थक और शिक्षाप्रद रूप से मनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Related Articles

Back to top button