उत्तराखण्ड

अय्याश पति के चक्कर में महिला लेक्चरर से मारपीट, मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करें

ऋषिकेश। अय्याश पति के चक्कर में एक महिला ने राजकीय इंटर कॉलेज की महिला लेक्चरर से मारपीट कर दी है। महिला लेक्चर की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक घटना 25 फरवरी की है। ऋषिकेश के एक राजकीय इंटर कॉलेज में पहुंच कर एक महिला ने अपने अय्याश पति के चक्कर में ड्रामा कर दिया।
कॉलेज में एक महिला लेक्चरर पर चरित्रहीन होने का आरोप लगाते हुए कीचड़ उछाला। यहां तक कि क्लास रूम में स्टूडेंट्स के सामने ही उसने महिला लेक्चरर से मारपीट भी कर दी। यह भी कहा कि इसका मेरे पति के साथ चक्कर चल रहा है, यह मुझे इस लेक्चरर के पति ने बताया है।
हंगामा मच गया, स्कूल की अन्य महिला कर्मचारी एकत्रित हुई और बताया कि आपको कोई गलतफहमी हुई है, ये तो शादीशुदा भी नहीं। महिला को लगा कि उसने गलती कर दी, लेक्चरर के पैरों में गिरकर माफी मांगने लगी। लेक्चरर ने महिला के खिलाफ कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। कोतवाल रवि सैनी ने बताया की मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button