उत्तराखण्ड

बाबा केदारनाथ की पंचमुखी डोली विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुंची

ख़बर शेयर करें

गुप्तकाशी। भगवान केदारनाथ जी की पंचमुखी डोली आज पूर्वाह्न को रामपुर से प्रस्थान कर आज शायं श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुंची। कल बाबा की पंचमुखी डोली श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी से शीतकालीन गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंचेगी। आज डोली के गुप्तकाशी पहुंचने पर श्रद्धालुओं ने डोली का पूरे यात्रा मार्ग पर स्वागत किया।
श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति मीडिया प्रभारी डा हरीश गौड़ ने बताया है कि श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में बाबा केदारनाथ की डोली के स्वागत हेतु तैयारियां चल रही है श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ को भब्य रूप से फूलों से सजाया जा रहा है। आज डोली के श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुंचने के अवसर पर केदारनाथ मंदिर प्रभारी अधिकारी यदुवीर पुष्पवान, प्रधान पुजारी शिवशंकर लिंग, प्रबंधक भगवती सेमवाल, डोली प्रभारी प्रदीप सेमवाल, पुजारी शिवलिंग कुलदीप धर्म्वाण, सहित मंदिर समिति कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button