उत्तराखण्डराजनीति

भाजपा ने दी 70 अल्पकालीन विस्तारकों की नियुक्ति

ख़बर शेयर करें

देहरादून। संगठन पर्व अभियान को गति देने के लिए विधानसभा सदस्यता सहयोगी के रूप में 70 अल्पकालीन विस्तारको की नियुक्ति की गई है । जिसमें पूर्व विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष समेत जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी विस्तारक की भूमिका में एक सप्ताह के विशेष महाजनसंपर्क अभियान में बूथ एवं शक्ति केंद्रों तक संपर्क करेंगे।
प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी दी कि प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट के निर्देश पर 11 से 17 सितंबर तक चलने वाले महाजनसंपर्क अभियान को लेकर अल्पकालीन विस्तारको को जिम्मेदारी दी गई है। प्रदेश की सभी विधानसभाओं में यह 70 विस्तारक, विधानसभा सदस्यता सहयोगी के रूप में अभियान को गति देने का काम करेंगे। 15 अक्टूबर तक चलने वाले संगठन पर्व के तहत पार्टी इस विशेष अभियान को एक सप्ताह तक इन विस्तारकों के सहयोग से प्रमुखता से चलाने वाली है। जिसमें यह सभी अपने सातों दिन कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि के साथ बूथ स्तर पर घर-घर जन संपर्क करने के लिए देंगे।
अल्पकालीन विधानसभा विस्तार को के रूप में जिन प्रमुख पार्टी पदाधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है उसमें प्रमुख है प्रताप नगर विजय सिंह पवार पूर्व विधायक, किच्छा राजेश शुक्ला पूर्व विधायक, नानकमत्ता डॉ प्रेम सिंह राणा पूर्व विधायक, जसपुर डॉ शैलेंद्र मोहन सिंघल पूर्व विधायक, घनसाली नत्थी सिंह नेगी, धनोल्टी सुभाष रमोला, सहसपुर ओमवीर सिंह राघव, रायपुर विनोद उनियाल, हरिद्वार सुशील चौहान, रानीपुर संजय सहगल, रुड़की राजपाल, खानपुर कुंवर रानी देवयानी, पौड़ी मातवर सिंह नेगी, श्रीनगर मातवर सिंह रावत, कोटद्वार गजेंद्र मोहन धस्माना, पिथौरागढ़ दीपिका बोहरा जिला पंचायत अध्यक्ष, बागेश्वर सुबोध लाल शाह पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, कपकोटबसंती देवी जिला पंचायत अध्यक्ष हल्द्वानी, काशीपुर गुरविंदर सिंह चंडोक, रुद्रपुर सुरेश कोली, रानीखेत ध्यान सिंह नेगी, डोईवाला संदीप संदीप गुप्ता, उत्तरकाशी पुरोला रमेश चौहान, यमुनोत्री श्याम डोभाल, गंगोत्री सते सिंह राणा, देहरादून कैंट ी सचिन गुप्ता, धर्मपुर हरीश डोरा, राजपुर रोड मानिक निधि शर्मा, मसूरी कमली भट्ट, ऋषिकेश संजय शास्त्री, टिहरी मेहरबान सिंह रावत, रुद्रप्रयाग भारत भूषण भट्ट, केदारनाथ शकुंतला जगवाण, अल्मोड़ा अरविंद बिष्ट, चंपावत राम दत्त जोशी, हल्द्वानी दिनेश चंद्र खुल्बे।
इसी क्रम में मण्डल व शक्तिकेन्द्र स्तर पर भी सदस्यता सहयोगी के रूप में अल्पकालीन विस्तारक निकयुक्त किए जाएंगे। जनसंपर्क के दौरान प्रत्येक घर में जाकर पार्टी की विचारधारा, केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा कर अभियान के पैम्फ्लेट वितरित भी किए जाएंगे। साथ ही लोगों से मिस्डकॉल नम्बर पर कॉल करवाई जायेगी और लोगों को सदस्यता फॉर्म भरने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इस दौरान सदस्यों के घरों की दीवारों पर एवं अन्य प्रमुख स्थानों पर सदस्यता पर्व का स्टिकर भी लगाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button