उत्तराखण्ड

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने शिमला में विभिन्न कार्यक्रमों में किया प्रतिभाग

ख़बर शेयर करें

देहरादून/शिमला। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने लोकसभा चुनाव प्रवास के दौरान शिमला लोकसभा के विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड की तरह हिमाचल की सभी सीटों पर भी भगवा लहराने और मोदी के तीसरी बार पीएम बनने का दावा किया। साथ ही कहा कि विकास, संस्कृति, धर्म एवं जनसांख्कीय मुद्दों पर उत्तराखंड के ऐतिहासिक निर्णयों को हिमाचल में नही अपनाकर कांग्रेस की सुक्खू सरकार ने जनता के साथ अन्याय किया है।
हिमाचल की चारों लोकसभा सीटों पर अपने 6 दिवसीय प्रवास के दौरान प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने शिमला सीट पर पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में बैठकों एवं कार्यक्रमों को संबोधित किया। इस अवसर पर गढ़वाल सभा के एक कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा, उत्तराखंड के विकास और उसकी सांस्कृतिक, धार्मिक एवं जनसांख्कीय पहचान को लेकर भाजपा सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं । जिनका अनुसरण देश के अनेकों राज्य कर रहे हैं और हिमाचल को भी करना चाहिए था । लेकिन यहां की कांग्रेस सरकार ने ऐसा नहीं करके देवभूमि हिमाचल की सनातनी जनता के साथ अन्याय किया है । साथ ही कहा, कि देश में चल रही सुनामी अब उत्तराखंड से होते हुए हिमाचल पहुंच चुकी है। जिसका परिणाम यह होगा कि दोनो राज्यों की सभी 9 सीटों पर कमल खिलने जा रहा है और मोदी जी तीसरी बार देश की कमान संभालने जा रहे हैं। इस दौरान उनके साथ पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश दत्त भट्ट,लोकसभा के सहप्रभारी संजय सूद, गढ़वाल महासभा के महासचिव सुशील उनियाल, विश्वमोहन जोशी, महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री अंजना शर्मा, सुनील जोशी, प्रवासी प्रमुख गोविंद पिलख्वाल, कमलेंद्र सेमवाल, ललित पंत तथा गढ़वाल सभा की महिला मोर्चा सचिव मोनिका बिष्ट, माहेश्वरी कठेत सहित काफी संख्या में उत्तराखंडी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button