भाजपा ने किसान रैली में बाधा डालने की कोशिश की निंदा की, कांग्रेस से किए पाँच सवाल
देहरादून। भारतीय जनता पार्टी द्वारा रुद्रपुर में आयोजित किसान रैली को बाधित करने की कांग्रेस व विरोधियों द्वारा की गई कोशिश की भाजपा ने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कांग्रेस से 5 सवाल किए हैं और कहा है कि कांग्रेस किसान हितों को बलि देकर अपने राजनीतिक स्वार्थ पूरी करने की नापाक कोशिश न करे।
आज भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र भसीन ने एक वक्तव्य में कहा कि रुद्रपुर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित किसान रैली को कांग्रेस और कुछ अन्य तत्वों ने बाधित करने की जो कोशिश की वह घोर निंदनीय है ।इससे साफ है कि कांग्रेस और ये तत्व , किसानों के भाजपा के प्रति रुझान और कृषि बिलों को किसानों का मिल रहे समर्थन से बौखला गए हैं ।इसी कारण उनके द्वारा रैली में अवरोध पैदा करने के प्रयास किए गए कांग्रेस नेताओं द्वारा अमर्यादित व्यवहार किया गया ,जो कांग्रेस के चरित्र को ही उजागर करने वाला है। न्होंने कहा कि इस सबके बावजूद किसान रैली का सफल होना इस बात का प्रमाण है कि किसान मोदी जी के साथ हैं और वे कृषि कानूनों पर कांग्रेस व विरोधियों द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम में नहीं आ रहे। उन्होंने कांग्रेस से 5 सवाल भी किए हैं और कहा है कि कांग्रेस इनका जवाब दें। प्रश्न 1. कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में कृषि बिल लाने का वादा किया था, लेकिन अब जब मोदी जी की सरकार इन बिलों को पारित करा चुकी है तो कांग्रेस इनका विरोध कर रही है क्यों ? 2. जब कृषि बिलों में न एमएसपी समाप्त करने की बात कही गई है और न मंडिया खत्म की जा रही हैं तो कांग्रेस इस बारे में किसानों को भ्रमित कर रही है क्यों ?, 3. महाराष्ट्र जहां कांग्रेस और एनसीपी राज्य सरकार का अंग है में इस प्रकार के कानून 15 वर्ष से लागू है । यदि ये कानून किसान विरोधी हैं तो वहाँ कांग्रेस इन पर चुप है, क्यों? 4. किसानों का हितैषी बन रही कांग्रेस के चिदम्बरम जैसे कई नकली किसान करोड़ों रु की कर चोरी करते रहे हैं कांग्रेस उन पर चुप रहती है, क्यों? 5 .किसान आंदोलन में मौके का फायदा उठाने के लिए कुछ देश विरोधी व विघटनकारी तत्व किसान आंदोलन में घुस आए हैं। कांग्रेस इन तत्वों का विरोध न कर उनके साथ खड़ी दिखाई दे रही है, क्यों ?