उत्तराखण्ड

प्रदेश के 6 आकांक्षी ब्लॉकों में आयोजित होंगे स्वास्थ्य कार्यक्रम

ख़बर शेयर करें

देहरादून। स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर मंगलवार को आयुष्मान भव अभियान के अंतर्गत प्रदेश के 06 आकांक्षी ब्लॉकों में विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। जिसमें प्रमुख रूप से मातृ एवं शिशु कल्याण संबंधी सूचकांकों में सुधार को लेकर महिलाओं को जागरूक किया जायेगा। जिसके अंतर्गत प्रवस पूर्व एवं प्रवस उपरांत जच्चा बच्चा टीकारण, संस्थागत प्रसव एवं शिशु देखभाल संबंधी जानकारी विशेषज्ञ चिकित्कों द्वारा दी जायेगी। जिन ब्लाकों में उपरोक्त कार्यक्रम संचालित किये जायेंगे उनमें पौडी जनपद का दुगड्डा ब्लॉक, हरिद्वार में बहदराबाद, ऊधमसिंह नगर में गदरपुर, अल्मोड़ा स्याल्दे, बागेश्वर कपकोट, एवं उत्तरकाशी में मोरी विकासखंड शामिल हैं। उपरोक्त कार्यक्रम को लेकर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने देर शाम वर्चुअल बैठक ली जिसमें सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत सहित स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

Related Articles

Back to top button