राजनीति

नए कृषि कानून को किसानों के लिए बताया फायदेमंद, पीएम, सीएम को पोस्टकार्ड भेज जताया आभार

ख़बर शेयर करें

देहरादून। केंद्र सरकार ने किसानों की आय को दोगुना करने के उद्देश्य से लाए गए नए कृषि कानूनों का बीजेपी ने स्वागत किया है। भाजपा किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कृषि मंत्री और मुख्यमंत्री को पोस्ट कार्ड भेजकर आभार व्यक्त किया।
भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष कमल जोशी ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार किसानों की आय में वृद्धि और आय दोगुनी करने के उद्देश्य से कई योजनाएं चला रही है। इसको किसानों को फायदा भी मिल रहा है। इसके अलावा केंद्र सरकार द्वारा नए कृषि कानूनों के किसानों का फायदा पहुंचेगा। प्रदेश के किसान तरक्की करेंगे। जिसको देखते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कृषि मंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर आभार व्यक्त किया है। इस दौरान किसानों ने कहा कि कैबिनेट में नए कृषि कानून पास होने से किसानों को उनकी उपज का उचित दाम मिलने के साथ ही उनको बाजार भी उपलब्ध होने जा रहा है।

Related Articles

Back to top button