उत्तराखण्ड

रक्तदाता शिरोमणि अनिल वर्मा सुदर्शन अग्रवाल मेमोरियल अवॉर्ड से सम्मानित

ख़बर शेयर करें

देहरादून। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोलॉजिकल्स, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार तथा फेडरेशन ऑफ ब्लड डोनर ऑर्गेनाइजेशंस ऑफ इंडिया द्वारा विश्व रक्तदाता दिवस पर यूथ रेडक्रास कमेटी के चेयरमैन अनिल वर्मा को राष्ट्रीय स्तर पर सुदर्शन अग्रवाल मेमोरियल अवॉर्ड-2024 से सम्मानित किया गया। देश में सुरक्षित रक्त संचरण प्रक्रिया को बेहतर एवं सुरक्षित बनाने की निगरानी में संलग्न केंद्रीय संस्थान ष्नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोलॉजिकल्स, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ,भारत सरकार तथा रक्तदान अभियान में राष्ट्र की अग्रणी संस्था ष्फेडरेशन ऑफ ब्लड डोनर ऑर्गेनाइजेशंस ऑफ इंडिया द्वारा संयुक्त रूप से एन० आई० बी०, नोएडा (उ० प्र०) परिसर में 14 जून से 16 जून तक देश के तीन दिवसीय भारत की सबसे बड़ी राष्ट्रीय कार्यशाला व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें रक्तदान जागरूकता विशाल रैली, कैंडल मार्च व साइंटिफिक सेशन सहित पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
कार्यशाला में भारत के 25 राज्यों से राज्य राष्ट्रीय स्तर पर रक्तदान अभियान में अग्रणी लगभग 250 स्वैच्छिक रक्तदाता पुरूषों-महिलाओं, रक्तदाता प्रेरकों, रक्त संचरण विशेषज्ञों, ब्लड बैंक अधिकारियों, तथा रक्त निगरानी वैज्ञानिकों ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला में 14 जून को सन् 1971 से स्वयं अब तक ’155 बार रक्तदान कर चुके उत्तराखंड के रक्तदाता शिरोमणि अनिल वर्मा, चेयरमैन यूथ रेडक्रास कमेटी को राष्ट्रीय स्तर पर स्वैच्छिक रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए समारोह के मुख्य अतिथि स्वामी सर्वलोकानंद महाराज सचिव रामकृष्ण मिशन, नई दिल्ली, विशिष्ट अतिथि डॉ० अनूप अनविकर डायरेक्टर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोलॉजिकल्स, स्वा० एवं परि० कल्याण मंत्रालय भारत सरकार तथा एफ० बी० डी० ओ० आई० के सेक्रेटरी जनरल अपूर्बा घोष द्वारा सुदर्शन अग्रवाल मेमोरियल अवॉर्ड-2024 के प्रशस्ति पत्र, गोल्ड मेडल, बैज ऑफ ऑनर, अंगवस्त्र तथा स्मृति चिन्ह आदि प्रदान करके सम्मानित किया गया। कार्यशाला के साइंटिफिक सेशन में बतौर गेस्ट स्पीकर अनिल वर्मा को उत्तराखंड में स्वैच्छिक रक्तदान की भूमिका विषय पर विचार व्यक्त करने के लिए आमंत्रित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button