उत्तराखण्ड

एक किलो चरस सहित तस्कर दबोचा

ख़बर शेयर करें

उधमसिंहनगर। नशा तस्करी में लिप्त एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके कब्जे से 1 किलो 10 ग्राम चरस बरामद हुई है।जानकारी के अनुसार बीते रोज कोतवाली रुद्रपुर पुलिस,एसओजी व एएनटीएफ टीम को सूचना मिली कि क्षेत्र में कोई नशा तस्कर नशीले पदार्थाे की बड़ी खेप सहित आने वाला है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस, एसओजी व एएनटीएफ टीम द्वारा क्षेत्र में संयुक्त चौकिंग अभियान चला दिया गया। इस दौरान संयुक्त टीम को रामपुर रोड पर बाइक सवार एक संदिग्ध आता हुआ दिखायी दिया। टीम ने जब उसे रूकने का इशारा किया तो वह बाइक मोड़कर भागने लगा। इस पर उसे घेर कर दबोचा गया। तलाशी के दौरान उसके पास से 1 किलो 10 ग्राम चरस बरामद हुई। पूछताछ में उसने अपना नाम शंकर सिंह पुत्र दीवान सिंह निवासी पचनाई पोस्ट अमोड़ी थाना लोहाघाट चंपावत बताया। बताया कि मैं यह चरस अपने गांव से छोटेकृछोटे टुकड़ों में इकट्ठा कर रुद्रपुर में बेचने का काम करता हूं। जिसके खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया जहंा से उसे जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button