राष्ट्रीय

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने बांधी बीएसएफ जवानों को राखी

ख़बर शेयर करें

देहरादून। डोईवाला स्थित बीएसएफ ट्रेनिंग सेंटर में देश के प्रहरियों को कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने रक्षा सूत्र बांधा। रेखा आर्य ने कहा कि अपने परिवार से दूर रहकर देश की रक्षा करने वाले जवानों को राखी बांधते हुए उन्हें गर्व की अनुभूति हो रही है।

महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने डोईवाला स्थित बीएसएफ ट्रेनिंग सेंटर में पहुंचकर बीएसएफ जवानों को रक्षा सूत्र बांधा। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि अपने घर-परिवार से दूर सेना के जवान देश की सीमाओं पर रहकर हमारी सुरक्षा कर रहे हैं। ऐसे वीर जवानों के हाथों में रक्षा सूत्र बांधकर उन्हें गर्व की अनुभूति हो रही है। मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि सेना के जवान त्योहारों पर अपने घर परिवार से दूर रहते हैं, कई महीनों तक अपने परिवारों से भी नहीं मिल पाते, लेकिन जवानों की वजह से ही हमें सुरक्षा मिल रही है। उन्होंने जवानों के हाथ में रक्षा सूत्र बांधकर उनकी सुरक्षा और दीर्घायु की कामना की है।

Related Articles

Back to top button