उत्तराखण्ड

जाम की समस्या एवं नशा कारोबार पर अंकुश लगाओ कप्तान साहबः प्रवीण शर्मा

ख़बर शेयर करें

देहरादून। जन संघर्ष मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा पिन्नी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह से मुलाकात कर विकासनगर बाजार व हरबर्टपुर चैक में आए दिन लगने वाले जाम से जनता को निजात दिलाने, नशा कारोबार से जुड़े नेक्सस को समाप्त करने एवं क्षेत्र में गौ तस्करी-हत्या पर लगाम कसने को ज्ञापन सौंपा। श्री सिंह ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया। शर्मा ने कहा कि नशा तस्करी एवं गौकशी, तस्करी में अक्सर देखा गया है कि कुछ नेता व भ्रष्ट पुलिसकर्मी थोड़े पैसे के लालच में अपना जमीर बेच देते हैं, जिसकी वजह से ये अमानवीय कारोबार धड़ल्ले से फल फूलता हैद्य पुलिसकर्मियों-नेताओं-दलालों एवं तस्करों की जुगलबंदी के चलते इस कारोबार ने आज अपनी जड़ें बहुत मजबूत कर ली है। इस नशाखोरी के चलते युवा पीढ़ी बर्बादी के कगार पर पहुंच गई है, जिसकी वजह से अभिभावक बहुत व्यथित हैं। इसके साथ-साथ गौ-हत्या ध्तस्करी मामले में भी कहीं न कहीं पुलिस व नेताओं की मिलीभगत के चलते क्षेत्र का माहौल बिगड़ चुका है। शर्मा ने कहा कि आय दिन अत्याधिक शराबध् नशे का सेवन कर वाहन चालकों ने कई दुर्घटनाओं का अंजाम दिया है, जिससे कई लोगों की अकाल मृत्यु हो चुकी है तथा कई गंभीर रूप से चोटिल हुए हैं, ऐसे चालकों पर अत्याधिक शिकंजा कसे जाने की जरूरत है।

Related Articles

Back to top button