राष्ट्रीय

कार अनियंत्रित होकर पलटी, चार लोगों की मौत, दो लोग गंभीर रूप से घायल

ख़बर शेयर करें

रुद्रपुर। उधमसिंहनगर जिले के किच्घ्छा में युवक को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो पलट गई। दर्दनाक हादसे में युवक सहित कार में सवार तीन लोगों की घटना स्घ्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल दो लोगों का इलाज रुद्रपुर के एक निजी अस्घ्पताल में चल रहा है। वहीं घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
बसंत गार्डन किच्छा निवासी जगदीश गोयल की पुत्री की सोमवार रात शादी थी। स्वजन गदरपुर में वैवाहिक समारोह सम्पन्न करवा कर वापस लौट रहे थे। इंटराक फैक्ट्री के सामने अचानक कार के सामने सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकला एफसीआई में कार्यरत चरन सिंह उम्र 40 पुत्र तेज सिंह निवासी किशनपुर किच्छा कार के सामने आ गया। उसे बचाने के दौरान वह कार की चपेट में आ गया और कार अनियंत्रित होकर सड़क पर कलाबाजी खाते हुए खंती में पलट गई। इंटराक के कर्मियों ने घायलों को कार से निकलवा कर सीएचसी किच्छा भिजवाया। दुर्घटना में चरन सिंह के साथ ही कार सवार कुसुमलता आयु 55 वर्ष पत्नी ज्योति प्रकाश शर्मा निवासी पुरानी गल्ला मंडी किच्छा, मंजू आयु 62 पत्नी जगदीश निवासी बसंत गार्डन किच्छा की मौत हो गयी। जबकि निर्मला देवी पत्नी सुरेंद्र गोयल व रॉकी गोयल पुत्र सुरेंद्र गोयल, अनिता पत्नी मदन गोपाल घायल हो गए। घायलों का रुद्रपुर के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।

Related Articles

Back to top button