उत्तराखण्ड

दुर्घटना में महिला की मौत पर चालक के खिलाफ मुकदमा

ख़बर शेयर करें

देहरादून। तेल के टेंकर की चपेट में आकर स्कूटी सवार महिला की मौत हो गयी। पुलिस ने टेंकर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार केदारपुर मोथरोवाला निवासी दिनेश शाही ने डालनवाला कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 23 अगस्त को उसकी भगवती शाही पत्नी राजेश शाही लगभग साढे दस से 11 बजे के बीच सुबह घर से अपनी बेटी दीक्षा शाही के साथ अपनी स्कूटी से आर.टी.ओ. अपने पुत्र का डी. एल. बनवाने के लिए जा रही थी, जैसे ही वह मयूर ऑटों राजपुर रोड के निकट पहुंची तभी पीछे से आ रहे एक पेट्रोल टैंकर जो कि उसके ड्राईवर द्वारा तेजी व लापरवाही से चलाया जा रहा था, उसकी भाभी की स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी और घसीटते हुए कुछ दूर तक ले गया और भाभी के पैरों पर अपने ट्रक का टायर चढ़ा दिया। उसकी भाभी को घायल अवस्था में मैक्स अस्पताल में भर्ती किया गया जहां से मैक्स अस्पताल ने उन्हें गत 26 अगस्त को एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया जहां पर इलाज के दौरान गत 1 सितम्बर को उनकी मृत्यु हो गयी। उपरोक्त दुर्घटना में दीक्षा शाही भी घायल हुयी है।
पुलिस ने चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है।

Related Articles

Back to top button