उत्तराखण्ड
सड़क हादसे में सात लोगों की मौत का मामला

ख़बर शेयर करें
नैनीताल कालाढूंगी-नैनीताल मार्ग पर पिछले रविवार को नालनी के पास सड़क हादसे में सात लोगों की मौत के मामले में कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बता दें कि बीते रविवार रात को नैनीताल के कालाढूंगी रोड के नलनी क्षेत्र में पर्यटकों से भरी एक बस खाई में गिर गई थी. हादसे में सात लोगों की मौत के अलावा 26 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पुलिस और एसडीआरएफ तथा फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों की घंटों की मशक्कत के बाद अस्पताल पहुंचाया गया. प्रारंभिक जांच में चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार से हादसा होने की पुष्टि हुई है। जिला पुलिस कप्तान प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि सड़क दुर्घटना मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.