सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हुई निर्भया को दी श्रद्धांजलि

देहरादून।उत्तर प्रदेश के हाथरस में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हुई निर्भया को स्थानीय गाॅधी पार्क में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। आम आदमी पार्टी ने महिला अस्मिता पर हुए इस भयानक हमने की कड़े शब्दों में निंदा करते हुये उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के प्रति विरोध व आक्रोश प्रकट किया।’
’इस अवसर पर बोलते हुये आम आदमी पार्टी की पूर्व प्रदेश संगठन मंत्री उमा सिसोदिया ने कहा कि भाजपा के राज में उत्तरप्रदेश में कानून व्यवस्था चैपट हो गयी है, अपराधियों के हौसले बुलंद है व जनता में भय का माहौल हैं। हर रोज बहन-बेटियों के साथ छेड़छाड़ और बलात्कार जैसी घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है और योगी सरकार मूकदर्शक बनी हुई है।’ ’उत्तर प्रदेश सरकार की लापरवाही के कारण हाल ही में हाथरस सामूहिक दुष्कर्म पीड़ि़ता को बचाया नही जा सका। सरकार समय पर जागती तो उत्तरप्रदेश की एक बेटी को बचाया जा सकता था।आखिर किसे बचाने के लिए योगी सरकार सोती रही?’’उन्होंने का कि कल उप्र सरकार द्वारा जांच के वादे भी रात तक एक दिखावा बनकर रह गये। पीड़िता का अंतिम संस्कार परिजनों की गैर मौजूदगी में किया गया। आखिर परिवार वालों से क्या छुपाना चाहती थी उत्तर प्रदेश पुलिस?परिवार वालों को शव तक क्यों नही दिया गया? किसे बचाने में लगी है पूरी योगी सरकार?’’उमा सिसोदिया ने कहा कि मोदी जी का ष्बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओष् नारा भी मात्र एक चुनावी नारा बनकर रह गया है। उत्तराखंड में भी महिलाओं पर अत्याचार के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आम आदमी पार्टी मांग करती है कि सरकार द्वारा सख्त कदम उठाकर हाथरस प्रकरण के दुष्कर्मीयों पर तत्काल सुनवाई पूरी कर फांसी की सजा दी जाये। आम आदमी पार्टी उप्र की योगी सरकार के जंगलराज के खिलाफ आवाज बुलंद करेगी’।FacebookTwitterShare