राजनीति

उक्रांद ने दी श्रीयंत्र टापू कांड के शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि

ख़बर शेयर करें

देहरादून। उत्तराखंड क्रान्ति दल द्वारा श्रीयंत्र टापू कांड की 26वीं वर्षगांठ पर अमर शहीद स्व० यशोधर बेंजवाल और स्व० राजेश रावत को याद करते हुये भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी। आज के ही दिन सन 1995 को उत्तराखंड राज्य प्राप्ति आंदोलन में श्रीयंत्र टापू श्रीनगर पौडी गढ़वाल में उक्रांद के केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट जी के नेतृत्व में भूखहड़ताल पर अनशनकारी बैठे हुये थे। इसी दिन पुलिस की बर्बरता की कहानी याद दिलाती है कि किस तरह से पुलिस ने अनशनकारियों पर टूटी थी। जिनमे काफी आंदोलकारी पुलिस की मार से बेहोश हो गए थे तथा दो आंदोलनकारी यशोधर बेंजवाल और राजेश रावत को पुलिस ने मारकर अलकनंदा नदी के बहते धारा में फेंक दिये गये थे। इन दोनों आंदोलनकारियों की लांश काफी दिनों के बाद बगवान के पास मिली। शहीद यशोधर बेंजवाल और राजेश रावत के त्याग बलिदान को कभी भुलाया नही जा सकता है। इस अवसर लताफत हुसैन, विजयपाल चैधरी, बहादुर सिंह रावत, विजय बौड़ाई, ऋषि राणा, नरेश गोदियाल आदि थे।

Related Articles

Back to top button