ब्राह्मण फेडरेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक का आयोजन

हरिद्वार। गंगा आश्रम में ऑल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि विधायक मदन कौशिक ने कहा कि समाज एकजुट होकर सामूहिक प्रगति की संकल्पना को साकार कर सकता है। हमारी राजनीतिक विचारधारा कोई भी हो, लेकिन समाजसेवा में यह बाधा नहीं है, इसलिए मुझे समाज के कार्यक्रमों में भाग लेने में, सहयोग करने में कोई परेशानी नहीं होती है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रदीप ज्योति ने कहा कि फेडरेशन ने समाजहित में जो मुद्दे उठाए उनका प्रभावी निराकरण हुआ है। आर्थिक आरक्षण को बेहतर ढंग से लागू करने की आवश्यकता है। कई राज्यों में ब्राह्मण वेलफेयर कारपोरेशन का गठन हुआ है। इसे सभी राज्यों में कायम कर पात्र और जरूरतमंदों को मदद देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि देवालयों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करना आवश्यक है। महामंत्री पंडित पदमप्रकाश शर्मा ने कहा कि सामाजिक विकास, समन्वय और सोहार्द्र के माध्यम से सेवा में प्रगति संभव है। इस अवसर पर फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा, कोषाध्यक्ष एडवोकेट केशवराव कोन्डापल्ली, प्रदीप द्विवेदी, श्रीभगवान शर्मा, केसी दवे, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा अनिता शर्मा, कार्यक्रम संयोजक शशिकातं शर्मा, पंडित भंवरलाल शर्मा, प्रभात मिश्रा, रमेश आदि मौजूद थे।