राजकाज
डीआईजी ने भारत बंद के मद्देनजर हर मौके की वीडियोग्राफी कराने के दिए निर्देश

ख़बर शेयर करें
देहरादून। भारत बंद के मद्देनजर डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने सभी अधिकारियों को हर मौके की वीडियोग्राफी कराने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए जिले को नौ जोन और 21 सेक्टरों में बांटा गया है। जोन में सीओ और सेक्टर में थाना प्रभारी मौजूद रहेंगे। साथ ही सोशल मीडिया पर लगातार नजर रखने के लिए पीआरओ सेक्शन के कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगी है।
पुलिस मुख्यालय से मिले निर्देशों के बाद डीआईजी ने दोनों एसपी और सभी सीओ के साथ बैठक की। उन्होंने शहर से लेकर देहात तक सभी जगहों पर पुलिस बल के पर्याप्त नियुक्ति के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि किसी भी स्थिति में कोई गतिरोध नहीं होना चाहिए। यदि कहीं कोई इस तरह की समस्या आती है तो प्रतिनिधियों के साथ बात कर उन्हें समझाने का प्रयास किया जाए। मौके पर क्या स्थिति रहती है इसके लिए हर वक्त वीडियोग्राफी करने को कहा।