उत्तराखण्ड

एमडीडीए ने अवैध निर्माणों व प्लॉटिंग पर की ध्वस्तीकरण व सीलिंग की कार्यवाही

ख़बर शेयर करें

देहरादून। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों देहरादून, विकासनगर, ऋषिकेश, अठुरवाला डोईवाला में किये जा रहे अवैध निर्माणों व प्लॉटिंग पर एमडीडीए द्वारा ध्वस्तीकरण व सीलिंग की कार्यवाही की गयी। अनिल गोयल द्वारा सहसपुर कल्यानपुर निकट धर्मावाला में में लगभग 12 बीघा में की जा रही अवैध प्लॉटिंग पर कार्यवाही करते हुये ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। हरमिन्दर सिंह द्वारा फतेपुर निकट नानक स्टेसनरी विकास नगर में जा रहे अवैध भवन पर कार्यवाही करते हुये सीलिंग की कार्यवाही की गयी। उक्त कार्यवाही में सहायक अभि0 अभिषेक भारद्वाज, अवर अभि0 सिद्धार्थ सेमवाल, ललित नेगी, सुपरवाईजर प्यारे लाल जोशी व पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।
सचिन कौशिक द्वारा अठुरवाल डोईवाला में किये गये व्यवसायिक निर्माण पर कार्यवाही करते हुये सीलिंग की कार्यवाही की गयी। उक्त कार्यवाही में सहायक अभि0 प्रमोद मेहरा, अवर अभि0 दीपक नोटियाल, सुपरवाईजर अमर लाल भट्ट व पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। रामु नागर द्वारा ऋषिकेश आवास विकास में अवैध निर्मित बहुमंजिले भवन पर कार्यवाही करते हुये सीलिंग की कार्यवाही की गयी। तनवी द्वारा ऋषिकेश आवास विकास में अवैध निर्मित भवन पर कार्यवाही करते हुये सीलिंग की कार्यवाही गयी। उक्त कार्यवाही में सहायक अभि0 शशांक सक्सेना, अवर अभि0 मनीश डिमरी, सुपरवाईजर दीपक व पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे। प्रवीन कुमार गुप्ता द्वारा कांवली रोड देहरादून में किये गये अवैध निर्माण पर संयुक्त सचिव गौरव चटवाल के आदेशों पर कार्यवाही करते हुये सीलिंग की कार्यवाही गयी। उक्त कार्यवाही में सहायक अभि0 राजेन्द्र बहुगुणा, अवर अभि0 मुनेश राणा, यशपाल, सुपरवाईजर प्रेम लाल पैन्यूली, मेघराज मौके पर मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button