उत्तराखण्ड

छात्र संघ चुनाव की सरगर्मी शुरू

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी। एमबी महाविद्यालय में आज भी माहौल छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्र राजनीति में रमा रहा और सभी संभावित प्रत्याशियों ने विद्यार्थियों से संपर्क कर अपने पक्ष में मतदान की अपील की।
विद्यार्थी परिषद अध्यक्ष प्रत्याशी सूरज रमोला और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि प्रत्याशी गौरव कांडपाल ने व्यापक जन संपर्क किया और विद्यार्थियों से अपील की विद्यार्थी परिषद पूरे वर्ष कॉलेज में छात्र हितों के लिए संघर्षरत रहती हैं। सभी को संगठन के पक्ष में उन्हें समर्थन देना चाहिए। उन्होंने कहा कि कॉलेज में माहौल संगठन के पक्ष में है और चुनाव में भगवा लहरायेगा। निर्दलीय प्रत्याशी संजय जोशी ने भी अपने समर्थको के साथ संपर्क कर समर्थन की अपील की। कॉलेज प्रशासन द्वारा छात्र संघ चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी गई है और 3 नवम्बर को नामांकन दाखिल किया जायेगा। 6 नवम्बर को जनरल गेदरिंग होगी और 7 को चुनाव होगा।

Related Articles

Back to top button