अपराध

चेक का क्लोन तैयार कर शिक्षिका के खाते से चार लाख तीस हजार रु निकाले

ख़बर शेयर करें

देहरादून। देहरादून में जालसाज ने चेक का क्लोन तैयार कर एक शिक्षिका के खाते से चार लाख तीस हजार रुपये किसी और अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए। एसएमएस के जरिए शिक्षिका को इस बात की जानकारी हुई तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत डालनवाला पुलिस को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस बैंक से डीटेल लेकर जिस अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए गए थे उसे फ्रीज करा दिया है। मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार मंजू ग्रोवर निवासी कर्जन रोड एक स्कूल में शिक्षिका हैं। उनका सेंट्रल बैंक के डीएवी पीजी कालेज शाखा करनपुर में अकाउंट है। शुक्रवार की सुबह करीब दस बजकर 45 मिनट पर एक अंजान व्यक्ति का फोन आया, जिसके बाद फोन ने काम करना बंद कर दिया। उनकी बेटी ने कस्टमर केयर को फोन किया। इसके एक घंटे बाद फोन दोबारा एक्टिव हुआ।
कुछ देर बाद सेंट्रल बैंक का मैसेज आया कि खाते से चार लाख 30 हजार रुपये आरटीजीएस के जरिए धौलपुर राजस्थान के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए गए हैं, जबकि उनके सभी चेक उनके पास ही सुरक्षित हैं। इंस्पेक्टर डालनवाला मणि भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि इस मामले में सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई की गई। जिस अकाउंट में रकम ट्रांसफर हुई है, उसे फ्रीज करवा दिया गया है। जालसाज की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button