धारमंडल क्षेत्र के लिये बस सेवा शुरु करने की मांग

टिहरी। लंबगांव बाजार से धारमंडल के ग्रामीण क्षेत्रों के सीधी बस सेवा नहीं होने से ग्रामीणों को दिक्कतें उठानी पड़ रही है। पूर्व में पीपलडाली झूला पुल से रजाखेत हुये प्रतापनगर के लिये छोटी बसों का आवागमन होता है। जिससे धारमंडल पट्टी के लोगों को बस सेवाओं की सुविधा मिलती रहती थी।
डोबरा-चांठी पुल से आवागमन शुरू होने के बाद धारमंडल क्षेत्र के लोगों को आवागम हेतु बसों की सुविधा नहीं मिल पा रही है। क्षेत्र के लोगों को उत्तरकाशी, लंबगांव तथा अन्य जगह जाने के लिये टैक्सियों पर निर्भर रहना पड़ता है। स्थानीय निवासी कमल सिंह पंवार, मोहन लाल सेमवाल, केदार सिंह चौहान आदि ने बताया कि ग्रामीणों को प्रतापनगर तहसील, लंबगांव बाजार और जिला मुख्यालय आवागमन करने के लिये बस सेवा की सुविधा न होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कहा जरुरी काम पड़ने पर ग्रामीणों को टैक्सी वाहन बुक करना पड़ता है। बसों का आवागम न होने से धारमंडल और रैका पट्टी के ग्रामीणों का लंबगांव बाजार से संपर्क कट गया है। उन्होंने प्रशासन से लंबगांव-कांडाखाल-धारकोट, रजाखेत-घनसाली आदि क्षेत्रों के लिये बस सेवा शुरु करने की मांग की है।