उत्तराखण्ड

उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष बिजल्वाण के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी। जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण के खिलाफ गबन सहित वि‌भिन्न आरोपों में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसके अलावा मामले में संबंधित जिला पंचायत के कर्मचारियों व ठेकेदारों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है। हालांकि इनका नाम अभी खोला नहीं गया है। विवेचना के दौरान इनका नाम भी शामिल कर दिया जाएगा। मुकदमा बाजार चौकी प्रभारी प्रकाश राणा की ओर से लिखाया गया है। इसकी विवेचना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार को सौंपी गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द विवेचना पूर्ण कर ली जाएगी।
बीती दो जनवरी को शासन ने वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की अनुमति दी थी। बिजल्वाण पर विकास कार्यों में घोर वित्तीय अनियमितता का आरोप है। अध्यक्ष के खिलाफ एसआईटी जांच की गई थी। नवंबर 2022 में एसआईटी ने जांच पूरी करने के बाद शासन से मुकदमा दर्ज करने की अनुमति मांगी थी। लेकिन शासन ने जांच में कुछ जरूरी तथ्य शामिल करने के निर्देश दिए थे।
हाल में जांच रिपोर्ट में वित्तीय अनियमिता की पुष्टि होने पर पुलिस ने शासन से बिजल्वाण के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की अनुमति मांगी थी। बीती 3 जनवरी को जिला पंचायत अध्यक्ष पर मुकदमा दर्ज कराए जाने संबंधी शासन का पत्र उत्तरकाशी पुलिस को मिल गया था। जिस पर शुक्रवार देर शाम पुलिस ने जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण के खिलाफ मुुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि प्रारं‌भिक जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है। जिला पंचायत से मामले से संबंधित मूल दस्तावेजों को कब्जे में लिया जाएगा। जल्द विवेचना पूर्ण कर ली जाएगी। विवेचना के लिए विशेष टीम भी गठित की जा सकती है। जिसकी निगरानी एसपी व सीओ करेंगे।

Related Articles

Back to top button