उत्तराखण्ड

केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी से मिले सीएम धामी, नेशनल गेम्स के लिए सीएसआर स्पॉन्सरशिप का किया अनुरोध

ख़बर शेयर करें

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली दौरे पर हैं। मंगलवानर को दिल्ली मुख्यमंत्री धामी ने दूसरे दिन केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात की। सीएम धामी ने उन्हें उत्तराखंड में आयोजित राष्ट्रीय खेलों में आने का न्योता दिया है। साथ ही स्पॉन्सरशिप पर भी चर्चा की है। सीएम धामी ने प्रदेश वासियों से ये जानकारी शेयर की है। सीएम धामी ने अपने पोस्ट में ये भी बताया कि केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। साथ ही उनसे राज्य में स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में भी कॉर्पाेरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी स्पॉन्सरशिप पर चर्चा हुई।
गौर है कि उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेल होने जा रहे हैं। 26 जनवरी से शुरू होने जा रहे नेशनल गेम्स के लिए 6 दिसंबर को जीअीसीसी (गेम टेक्निकल कंडक्ट कमेटी) ने गेम कैलेंडर जारी कर दिया है। गेम्स का औपचारिक उद्घाटन 28 जनवरी से किया जाएगा। इस बाबत सीएम धामी दिल्ली दौरे पर पीएम मोदी और उनकी कैबिनट को नेशनल गेम्स के लिए आमंत्रित कर रहे हैं। 6 दिसंबर को उन्होंने पीएम मोदी से मिलकर उत्तराखंड आने का न्योता दिया। जबकि आज केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया से मिलकर भी नेशनल गेम्स को लेकर चर्चा की।

Related Articles

Back to top button