उत्तराखण्डराजनीति

सीएम धामी ने हरिद्वार पहुंचकर किया रोड शो

ख़बर शेयर करें

हरिद्वार। उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान होना है। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों अपने प्रचार-प्रसार में पूरी ताकत झोंक दी है। इसी क्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने  हरिद्वार ग्रामीण से बीजेपी प्रत्याशी स्वामी यतीश्वरानंद की पक्ष रोड शो और गाजीवाला में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने लोगों से स्वामी यतीश्वरानंद के पक्ष में वोट करने की अपील भी की। जिसके बाद सीएम जसपुर के लिए रवाना हो गए। बता दें कि आज सीएम धामी ने हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा पहुंचकर बीजेपी प्रत्याशी स्वामी यतीश्वरानंद के साथ डोर-टू-डोर प्रचार किया। इस मौके पर सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश में विकास की बयार चल रही है। प्रदेश की बीजेपी सरकार ने जनकल्याण के लिए कई योजनाएं चलाई। साथ ही कोरोना काल में लोगों की अपने पूरे सामर्थ्य से मदद की. ऐसे में एक बार फिर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है।

Related Articles

Back to top button