उत्तराखण्ड
विकास कार्यों को सीएम ने वित्तीय स्वीकृति प्रदान की
ख़बर शेयर करें
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत जनपद चंपावत में सिद्ध नरसिंह मंदिर कालूखाल का सौंदर्यकरण किए जाने हेतु घ् 100 लाख रुपए एंव देवीधुरा मुख्य बाजार से महाविद्यालय को जाने वाली सड़क मार्ग 500 मीटर के हिस्से में इंटर लॉकिंग टाइल्स लगाए जाने हेतु घ् 56.30 लाख वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व में की घोषणा-हेमकुण्ड साहेब की रोड-गोविंद घाट से गांगरिया तक का नाम साहिबजादे जोरावर सिंह रोड किए जाने एवं बिडौरा छेवी पातशाही गेट से धूमखेड़ा मार्ग का नाम साहिबजादे फतह सिंह रोड किए जाने पर अपना अनुमोदन प्रदान किया है।