उत्तराखण्ड

संविदा कर्मियों को नियमित करने की मांग

ख़बर शेयर करें

देहरादून। उत्तराखंड रोडवेज इंलाइज यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने संविदा, विशेष श्रेणी के ड्राइवर-कंडक्टर और तकनीकी कर्मचारियों को नियमित करने की मांग की है। इसके साथ ही वर्कशॉप विलय के आदेश को रद करने की भी मांग उठाई है।
यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को इसके लिए परिवहन मंत्री से भेंट की। उन्होंने मंत्री को बताया कि डिपो वर्कशॉप का विलय करना उचित नहीं है। उन्होंने यूपी से परिसंपत्तियों के एवज में मिलने वाले 105 करोड़ रुपये से बसों की खरीद कर बेडा बढ़ाने की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र भगत, महामंत्री रविनंदन कुमार, हरि सिंह, रमेश कुमार, सुदेश शर्मा, बालेश कुमार, रमेश प्रसाद शर्मा, राजकुमार, पंकज जौहर, अजय कुमार, मेहर सिंह, बृजमोहन, राजीव खुल्बे आदि शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button