अब सी-विजिल एप पर दर्ज होगी शिकायत

रुद्रप्रयाग। जनपद में विस चुनाव में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले के विरुद्ध सी-विजिल एप पर शिकायत दर्ज की जा सकेगी। जिला आपदा कंट्रोल रूम के कर्मचारियों को जिला कार्यालय में एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।
परियोजना निदेशक व नोडल रमेश चंद्र ने बताया कि चुनाव आयोग ने चुनाव में होने वाली गड़बड़ियों को रोकने के लिए यह एप तैयार किया है। उन्होंने बताया कि इस एप की मदद से मतदाता चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की जानकारी दे सकते हैं। इसके लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद से वोटिग खत्म होने तक कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत फोटो, आडियों-वीडियो के माध्यम से दर्ज करा सकता है। इसके अलावा इस संबंध में हेल्पलाइन नंबर 1950 पर भी निश्शुल्क सूचना व जानकारी दी जा सकती है। सहायक नोडल मनमोहन रौतेला ने बताया कि चुनाव आयोग से तैयार किए गए सी-विजिल एप को अपने एंड्रायड फोन में डाउनलोड कर किसी भी समय शिकायत दर्ज की जा सकती है।