प्रदेश में 19 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले

देहरादून। उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 19 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। 14 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। सक्रिय मामलों की संख्या भी बढ़कर 326 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, शनिवार को 17310 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। पांच जिलों अल्मोड़ा, चमोली, चंपावत, टिहरी और उत्तरकाशी में एक भी संक्रमित नहीं मिला है। वहीं, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर में एक-एक संक्रमित, देहरादून में छह, हरिद्वार, नैनीताल में तीन-तीन और पौड़ी व रुद्रप्रयाग में दो-दो संक्रमित मरीज मिले हैं। प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 342894 हो गई है। इनमें से 329136 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7380 लोगों की जान जा चुकी है। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने उत्तराखंड को सलाह दी है कि त्योहारी सीजन को देखते हुए आने वाले समय में बड़ी सभाओं से बचा जाए और इन पर सख्ती से अंकुश लगाया जाए। उत्तराखंड में फरवरी 2022 में चुनाव होने हैं और राज्य में राजनीतिक सभाएं और बैठकों का सिलसला शुरू हो गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने त्योहारी सीजन को ध्यान में रखकर राज्यों को एडवाइजरी भेजी है। उत्तराखंड के मुख्य सचिव को भेजी गई एडवाइजरी में राज्य सरकार को सलाह दी गई है कि आने वाले समय में बड़ी सभाओं से बचने के लिए उपयुक्त उपाय किए जाएं। यदि आवश्यक हो, तो स्थानीय प्रतिबंधों को लागू करने की दृष्टि से बड़ी सभाओं पर अंकुश लगाएं। सभी भीड़भाड़ वाली जगहों पर कोविड के प्रति उपयुक्त आचरण को सख्ती से लागू किया जाए। उन्होंने पांच गुना रणनीति पर फोकस करने की जरूरत जताई है। टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-टीकाकरण और पालन के प्रभावी प्रबंधन पर जोर दे। कहा कि जिन क्षेत्रों में कोई वायरस नहीं है या कम है वहां सतत निगरानी तंत्र बनाया जाए। उन्होंने लोगों को कोविड गाइडलाइन के पालन के संबंध में जागरूक करने की भी सलाह दी है। उन्होंने इस मामले में किसी भी तरह की ढिलाई न बरतने को कहा है।