मुख्यमंत्री के ओएसडी को हुआ कोरोना संक्रमण, एनएचएम के 8 कार्मिकों पर भी कोविड अटैक

देहरादून। कोविड-19 उत्तराखण्ड में तेजी से अपने पैर पसार रहा है। राज्य सचिवालय तक पहुंचे कोरोना वायरस ने अब मुख्यमंत्री के स्टाफ तक भी अपनी पहुंच बना ली है। ताजा खबर है कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के ओएसडी गोपाल रावत को भी कोरोना संक्रमण हुआ है। उनकी रिपोर्ट कोविड-19 पॉजिटिव आई है। इतना ही नहीं नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) के आठ कर्मचारियों पर भी कोरोना वायरस ने अटैक किया है। बताते चलें कि देहरादून में स्थित जिस भवन में एनएचएम का ऑफिस है उसी पर कोविड-19 को स्टेट कंट्रोल रूम भी स्थित हैं। बहुत संभव है कि स्टेट कंट्रोल रूम भी कोरोना के प्रकोप से अछूता न रहे।
उत्तराखंड में अब तक 13 हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हैं। ये आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। आम से लेकर खास लोग कोरोना की चपेट में आते जा रहे हैं। अब सीएम ऑफिस में भी कोरोनावायरस ने दस्तक दे दी है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के ओएसडी गोपाल सिंह रावत कोरोनावायरस संक्रमित पाये गये हैं। बताया जा रहा है कि गोपाल सिंह रावत की बेटी कहीं बाहर से आई थी। उनसे ही गोपाल सिंह रावत को कोरोना का संक्रमण हुआ है। सकून की बात यह है कि गोपाल सिंह रावत बीते कुछ दिनों से कार्यालय नहीं आ रहे थे। दूसरी ओर, एनएचएम के 8 कार्मिकों को भी कोरोना संक्रमण होने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कम्प की स्थिति बनी हुई है।
—-