राजनीति

भाजयुमो महानगर के नवनियुक्त अध्यक्ष अंशुल चावला को दी बधाई

ख़बर शेयर करें

देहरादून। भारतीय जनता युवा मोर्चा के देहरादून महानगर अध्यक्ष पद पर पूर्व छात्र नेता डीएवी पीजी कालेज के अध्यक्ष रहे अंशुल चावला की ताजपोशी के बाद मसूरी विधायक गणेश जोशी ने उन्हें बधाई दी।
वीरवार को युवा मोर्चा समर्थकों के साथ मसूरी विधायक के आवास पर पहुंचे महानगर के नवनियुक्त अध्यक्ष अंशुल चावला ने विधायक जोशी का आशीर्वाद लिया। विधायक जोशी ने अंशुल को मिठाई खिलाई और पुष्पगुच्छ देकर उसका स्वागत किया। विधायक जोशी ने कहा कि अंशुल के अध्यक्ष पद पर ताजपोशी से पार्टी को लाभ होगा। विधायक जोशी ने अपेक्षा की कि संगठन के कार्यो और सरकार की योजनाओं को जन-जन तक ले जाने के लिए युवा मोर्चा उनके नेतृत्व में बेहतर कार्य करेगा। इस अवसर पर भाजयुमो की राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी नेहा जोशी, मण्डल अध्यक्ष समीर डोभाल, मंयक खण्डूरी, अंकित जोशी, शंकर रावत आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button