राजनीति

कोरोना से नहीं जनता से लड़ रही कांग्रेसः कौशिक

ख़बर शेयर करें

-हरीश रावत से सीख ले कांग्रेस नेता

देहरादून। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि आज जनता कोरोना के खिलाफ लड़ रही है, लेकिन कांग्रेस जनता के खिलाफ ही लड़ रही है। आज प्रदेश में कांग्रेस के नेता कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जनता के साथ नजर नहीं आ रहे हैं। भाजपा अध्यक्ष श्री कौशिक कहा ने कहा कि पूर्व सीएम और वरिष्ठ नेता हरीश रावत ऐसे में बाधाई के पात्र हैं। कांग्रेस को अपने वरिष्ठ नेता से सीख लेनी चाहिए। हरीश रावत ने ऐसे समय में जनता के साथ खड़ा होने का निर्णय लिया है। यह समय राजनीति और व्यवस्थाओ में मीन मेख निकालने का नहीं, बल्कि जनता के साथ खड़े होकर सेवा भाव से  कार्य करने का है। भाजपा कार्यकर्त्ता पूरे प्रदेश में सेवा कार्यों में जुटे हैं और हर जरूरतमंद दवा और भोजन पहुचाने में जुटे हैं। श्री कौशिक ने कहा कि यह समय पीड़ितों के साथ कन्धा से कन्धा मिलाकर एक दूसरे की मदद करने का है। श्री कौशिक ने कहा कि कांग्रेस ने पहले भी विपक्ष में रहते हुए 4 साल बर्बाद किये और अब महामारी के समय आम लोगों के साथ खड़ा होने के बजाय नकारात्मक राजनीति कर जनता से ही लड़ रही है।कांग्रेस को इस पर आत्ममन्थन करने की जरुरत है।

Related Articles

Back to top button