उत्तराखण्डराजनीति

कांग्रेस ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को दी चुनौती, पुराने हथकण्डे छोड़ो, आओ महंगाई, विकास, बेराजगारी पर करो डिबेट

ख़बर शेयर करें

देहरादून। प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष व सलाहकार सुरेन्द्र कुमार ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को बेरोजगारी, मंहगाई, विकास, पलायन पर बहस की चुनौती देते हुए कहा कि वो पुराने हथ्कण्ड़े छोड़कर इन मुदद्ों पर चर्चा के लिये आगे आये।

उन्होने भाजपा सरकार के पिछले पॉच वर्ष के शासन में भ्रष्टाचार, विकास अवरुद्ध करने पर भी जमकर घेरते हुए मुख्यमंत्री को खनन प्रेमी बताया है उन्होने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को विधानसभा के पटल पर कांग्रेस शासन के दौरान नेता प्रतिपक्ष के रुप में अजय भटट् द्वारा दियें व भाषण व आरोपों को पढ़ने की सलाह भी दी है। उन्होंने कहा कि बेहतर हो भाजपा प्रदेश अध्यक्ष उनके अपने नेताओं द्वारा विधानसभा के रिकार्ड़ में दियें गये भाषण को पढ़ ले। उन्होंने कहा कि जनता सन आफ सरदार, आपदा का हत्यारा, पौली हाऊस घोटाला, 35 लीटर पेट्रोल पीने वाले स्कूटर को भूली नही है, और यह भी कहा कि कांग्रेस के प्रतिज्ञापत्र/घोषणापत्र में उल्लेखीत को पड़ने के साथ-साथ प्रदेश अध्यक्ष को अपना 2017 का विधानसभा चुनाव में किये वादें व घोषणापत्र को भी पड़ना चाहियें, जिसमें भाजपा सरकार बनते ही लोकायुक्त देने का वादा व अर्थव्यवस्था पर स्वेत पत्र जारी करने की बात भी कही गई थी, लोकायुक्त, अर्थव्यवस्था पर स्वेत पत्र भी जुमला साबित हुआ है। कांग्रेस पार्टी ने राजस्व में 19.5 की दर सौपीं थी जो आज 9 प्रतिशत पर आ गई है परकैपिटा इन्कम, पलायन व तमाम विकास के कामों को पिछले पॉच वर्षाे में चौपट किया है साथ-साथ कोविड़19 में सरकार का कुप्रबन्ध के कारण कई लोगों को अपने प्रियजनों को खोना पड़ा है।

Related Articles

Back to top button