निर्दलीय विधायक के दावे के बजाय अपने स्लीपर सेल की चिंता करे कांग्रेसः चौहान
देहरादून। भाजपा ने निर्दलीय विधायक के दावे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष की चिंता को सिरे से नकारते हुए कहा कि कांग्रेस को अपनी पार्टी के स्लीपर सेल पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है, क्योंकि सबसे अधिक अस्थिरता तो उनकी पार्टी और उनके अध्यक्ष पद पर बने रहने को लेकर है। प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चैहान ने कहा कि जो भी दावा निर्दलीय विधायक ने सदन में दिया, उससे जुड़ा कोई भी सबूत या तथ्यात्मक जानकारी उनके पास है तो वे वह उसे एजेंसियों के साथ साझा करनी चाहिए। उसमे यदि जरा सी भी संलिप्ता आरोपों के समर्थन में नजर आई तो अवश्य जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल तो पार्टी इस तरह के आरोप और विपक्ष की गैरजरूरी चिंता को गंभीरता से नहीं लेती है।
उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष को हमारी सरकार की स्थिरता को लेकर चिंता करने की जरूरत नही है। साथ ही तंज कसा कि उन्हें अपनी पार्टी की चिंता करनी चाहिए और उनकी पार्टी मे अधिकांश क्षत्रप या कार्यकर्ता उन्हे स्वीकार नही कर पा रहा है। अब दिल्ली से उनकी पार्टी चलाई जा रही है। गुटबाजी के चलते पहले ढाई साल में वे अपनी टीम नही बना पाए और आलाकमान ने राज्य की अलग समिति बनाकर उन्हें किनारे कर दिया गया है। वहीं अपनी ही पार्टी में स्लीपर सेलों की मौजूदगी को उन्होंने और अन्य नेताओं ने स्वयं स्वीकार किया है । लिहाजा पहले उन्हे अपनी पार्टी की अस्थिरता की चिंता करने की जरूरत है, क्योंकि सबसे बड़े षडयंत्र तो वहीं हो रहे हैं जिसका जिक्र अक्सर उनके नेता करते रहते हैं ।
चैहान ने माहरा के अल्पसंख्यकों को निशाने पर रखने को लेकर दिये बयान पर कहा कि तुष्टिकरण का राग नया नही है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अल्प संख्यकों को शिक्षा से लेकर रोजगार तक समान अवसर दिया, जो कि कांग्रेस 70 साल मे नही कर पायी। तुष्टिकरण और बहुसंख्यकों की उपेक्षा का कांग्रेसी रवैये को देश की जनता बेहतर जानती है। कांग्रेस इसी असमानता और भेदभाव का दंड भुगत रही है।