डंपर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराया, ममेरे-फूफेरे भाइयों की मौत

काशीपुर। काशीपुर में सामने से आ रहे वाहन को बचाने के प्रयास में डंपर बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराया। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक के परखचे उड़ गए जबकि डंपर सवार ममेरे-फूफेरे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए। हादसा बृहस्पतिवार देर रात करीब डेढ़ बजे अलीगंज रोड पर पैगा पुलिस चैकी के सामने हुआ।
महुआखेड़ागंज वार्ड नंबर-8 निवासी शाहरुख (21) पुत्र हाशिम और ग्राम वमनिया दौलपुरी, थाना भगतपुर, मुरादाबाद (यूपी) निवासी नवाईश (24) पुत्र शब्बीर अपने 14 टायरा डंपर (यूपी 21 सीएन 7822) में रामनगर (नैनीताल) से रेत भरकर मुरादाबाद जा रहे थे। पैगा चैकी के सामने सीज किए कई ट्रक सड़क किनारे खड़े थे। सामने से आ रहे वाहन को बचाने के प्रयास में डंपर एक ट्रक (यूपी 92 टी 6984) में जा घुसा। टक्कर इतनी भीषण थी कि डंपर के टकराने से ट्रक आगे खड़े दूसरे ट्रक से भिड़ गया। हादसे में डंपर चालक शाहरुख और उसके फुफेरे भाई नवाईश की मौके पर ही मौत हो गई। चैकी प्रभारी अशोक फर्त्याल समेत मौके पर पहुंच पुलिस कर्मियों ने दोनों मृतकों को डंपर से बाहर निकाला। डंपर चालक शाहरुख का परिवार कुछ वर्ष पूर्व ही रामपुर के मिलक से आकर महुआखेड़ागंज में बसा था। 15 दिन पूर्व ही रामपुर के थाना टांडा के ग्राम मोतियापुर में उसका रिश्ता हुआ था। अगले माह उसकी शादी होने थी। इन दिनों घर में शादी की तैयारी की जा रही थी। उसके परिवार में मां तस्लीम जहां, भाई सुहेब और बहन मुस्कान का रो रोकर बुरा हाल है।